बोकारो इस्पात कारखाने में ठेका श्रमिक की खौलते इस्पात में गिरकर मौत

By भाषा | Updated: July 2, 2021 23:53 IST2021-07-02T23:53:05+5:302021-07-02T23:53:05+5:30

Contract worker dies after falling in boiling steel in Bokaro steel plant | बोकारो इस्पात कारखाने में ठेका श्रमिक की खौलते इस्पात में गिरकर मौत

बोकारो इस्पात कारखाने में ठेका श्रमिक की खौलते इस्पात में गिरकर मौत

बोकारो, दो जुलाई स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात कारखाने (स्टील प्लांट) में कार्यरत मेसर्स पर्वा कन्स्ट्रकशन के 28 वर्षीय एक अनुबंधित श्रमिक किशोर टुडु का बृहस्पतिवार को अपराह्न एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग में एलएफ-2 प्लेटफॉर्म में कार्य के दौरान द्रव इस्पात से भरे बड़े टब गिर जाने से जलकर मौत हो गई।

बोकारो इस्पात कारखाने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मणिकांतन ने आज बताया कि बृहस्पतिवार अपराहन लगभग तीन बजकर 40 मिनट पर ड्यूटी के दौरान यह घटना घटी।

उन्होंने बताया कि बोकारो इस्पात प्रबंधन इस दुखद घटना से मर्माहत है और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

उन्होंने बताया कि कंपनी नियमानुसार दुर्घटना में टुडु के आश्रित को बीएसएल द्वारा नियुक्ति का आश्वासन पत्र निर्गत कर दिया गया है । प्रबंधन द्वारा घटना की जांच भी कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Contract worker dies after falling in boiling steel in Bokaro steel plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे