राम नवमी या अक्षय तृतीया को प्रारंभ होगा राममंदिर का निर्माण, ट्रस्ट की पहली बैठक जल्दः न्यासी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 08:14 PM2020-02-06T20:14:11+5:302020-02-06T20:14:11+5:30

ट्रस्ट के न्यासी स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा, ‘‘यद्यपि तिथि को अंतिम रूप ट्रस्ट की पहली बैठक में दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोगों की इच्छा थी कि अयोध्या में एक राममंदिर का निर्माण किया जाए..यह भगवान राम को समर्पित केवल एक ढांचा नहीं होगा बल्कि देश का एक प्रतीक भी होगा।’’

Construction of Ram temple will begin on Ram Navami or Akshaya Tritiya, first meeting of trust: Trustee | राम नवमी या अक्षय तृतीया को प्रारंभ होगा राममंदिर का निर्माण, ट्रस्ट की पहली बैठक जल्दः न्यासी

इस ट्रस्ट में स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज सहित 15 सदस्य हैं।

Highlightsस्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा कि हालांकि सटीक तिथि ट्रस्ट की पहली बैठक में तय होगी। मोदी सरकार ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की देखरेख के लिए 15 सदस्यीय स्वतंत्र ट्रस्ट का बुधवार को गठन किया था।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण अप्रैल में या तो राम नवमी या अक्षय तृतीया को प्रारंभ होगा।

स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा कि हालांकि सटीक तिथि ट्रस्ट की पहली बैठक में तय होगी। स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने यह बात यहां संवाददाताओं से कही। मोदी सरकार ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की देखरेख के लिए 15 सदस्यीय स्वतंत्र ट्रस्ट का बुधवार को गठन किया था।

इस ट्रस्ट में स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज सहित 15 सदस्य हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित करने के मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत करता हूं। मंदिर का निर्माण इस वर्ष या तो राम नवमी (दो अप्रैल) या अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) को शुरू होगा जैसी चर्चा प्रयागराज में आयोजित बैठक में हुई थी।’’

स्वामी ने कहा, ‘‘यद्यपि तिथि को अंतिम रूप ट्रस्ट की पहली बैठक में दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत से लोगों की इच्छा थी कि अयोध्या में एक राममंदिर का निर्माण किया जाए..यह भगवान राम को समर्पित केवल एक ढांचा नहीं होगा बल्कि देश का एक प्रतीक भी होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका निर्माण अगले दो वर्षों में पूरा करेंगे।’’ स्वामी देवगिरि ने कारसेवकों और विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल को राम जन्मभूमि आंदोलन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

Web Title: Construction of Ram temple will begin on Ram Navami or Akshaya Tritiya, first meeting of trust: Trustee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे