दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले खंभे का निर्माण पूरा

By भाषा | Updated: June 4, 2021 19:09 IST2021-06-04T19:09:17+5:302021-06-04T19:09:17+5:30

Construction of first pillar of Delhi-Meerut RRTS corridor completed | दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले खंभे का निर्माण पूरा

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले खंभे का निर्माण पूरा

नयी दिल्ली, चार जून न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के पास दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के ऊपर से गुजरने वाले खंड का एक खंभा तैयार हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने शुक्रवार को एक बयान में इस बारे में बताया।

दिल्ली में सराय कालेखां से आरआरटीएस खंड का ऊपरी हिस्सा शुरू होगा और यह बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर से होकर गुजरते हुए यमुना नदी को पार कर न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक पहुंचेगा।

एनसीआरटीसी ने बताया कि इस खंभे की ऊंचाई 6.5 मीटर है और इस खंड में खंभे की ऊंचाई 5.6 मीटर से 17 मीटर तक होगी।

यमुना नदी पार करने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर के समानांतर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का पहला पुल भी निर्माणाधीन है। बयान में बताया गया कि 82 किलोमीटर के कॉरिडोर पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

वाहनों से होने वाले प्रदूषण और सड़कों पर जाम की समस्या के समाधान के लिए आरआरटीएस रेल आधारित तेज गति की सेवा है जिसमें अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction of first pillar of Delhi-Meerut RRTS corridor completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे