राज्यसभा सांसद की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी: पुलिस

By भाषा | Updated: November 3, 2020 00:30 IST2020-11-03T00:30:39+5:302020-11-03T00:30:39+5:30

Constable posted in security duty of Rajya Sabha MP shot himself: police | राज्यसभा सांसद की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी: पुलिस

राज्यसभा सांसद की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी: पुलिस

गाजियाबाद, दो नवंबर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने गाजियाबाद जिले के कवि नगर में सांसद के आवासीय परिसर में खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कवि नगर के एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि घटना के बाद बागपत जिले के सरूरपुर गांव के निवासी 30 वर्षीय कांस्टेबल गौरव कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि शव को अस्पताल में परीक्षण के लिए रखा गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।

मामले की जांच चल रही है।

Web Title: Constable posted in security duty of Rajya Sabha MP shot himself: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे