सुकेश चंद्रशेखर का दावा- केजरीवाल के बंगले में फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक के पैसे दिए, एलजी को लिखा पत्र

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 6, 2023 06:23 PM2023-05-06T18:23:53+5:302023-05-06T18:26:05+5:30

सुकेश ने अपने पत्र के जरिए दावा किया है उसने केजरीवाल के बंगले में फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक पर लाखों रुपये का खर्च किया है। सुकेश ने पत्र में उन सभी सामानों का ब्यौरा दिया है जो उसके मुताबिक उसने केजरीवाल के लिए खरीदा था।

conman Sukesh says he has paid for furniture and bedding for the residence of Arvind Kejriwal | सुकेश चंद्रशेखर का दावा- केजरीवाल के बंगले में फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक के पैसे दिए, एलजी को लिखा पत्र

सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लेटर लिखकर सनसनी फैलाई

Highlightsसुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखादावा किया कि केजरीवाल के बंगले में फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक पैसे मैंने दिएसुकेश ने कहा व्हाट्सएप चैट उपलब्ध करा सकता हूं

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर एक सनसनीखेज दावा किया है। सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले में हो रहे पुनर्निमाण में आए फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक पर जो खर्च हुआ है वो सारा पैसा मैंने दिया है।  

पत्र में सुकेश ने कहा है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन द्वारा व्यक्तिगत रूप से फर्नीचर का चयन उन तस्वीरों के आधार पर किया गया था जो मैंने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को व्हाट्सएप और फेस टाइम चैट के जरिए भेजे थे। पत्र में  कहा गया है कि 15 प्लेट और 20 चांदी के गिलास, कुछ मूर्तियां और कई कटोरे, चांदी के चम्मच, आधिकारिक आवास पर पहुंचाए गए। 

सुकेश ने पत्र में उन सभी सामानों का ब्यौरा दिया है जो उसके मुताबिक उसने केजरीवाल के लिए खरीदा था। इसमें 45 लाख रुपये का ऑलिव ग्रीन रंग का 12 सीटर डाइनिंग टेबल,  केजरीवाल और उनके बच्चों के बेड रूम के लिए 34 लाख रुपये की ड्रेसिंग टेबल, 18 लाख रुपये के सात आइने, 28 लाख के 30 पीस रग्स, बेडस्प्रेड्स और तकिए, 45 लाख की पामराई की तीन दीवार घड़ियां शामिल हैं।

सुकेश ने पत्र में ये भी दावा किया कि ये सब फर्नीचर मैंने मुंबई और दिल्ली से बिलिंग पर खरीदे थे, क्योंकि ये सभी फर्नीचर इटली और फ्रांस से मंगाए गए थे। सुकेश के अनुसार सारे फर्नीचर सीधे केजरीवाल के दफ्तर भेजे गए थे, जहां से मेरे स्टाफ रिषभ शेट्टी ने उन्हें उनके आवास पर लगाया था। सुकेश ने ये भी कहा है कि इस बात का सबूत में जांच एजेंसी को भी उपलब्ध करा सकता हूं, मेरे पास केजरीवाल और सिसोदिया संग हुए व्हाट्सएप चैट मौजूद हैं। 

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले में हो रहे पुनर्निमाण में हुए खर्चे को लेकर आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Web Title: conman Sukesh says he has paid for furniture and bedding for the residence of Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे