हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का देशव्यापी असर होगा: राजीव शुक्ला

By भाषा | Updated: November 2, 2021 16:29 IST2021-11-02T16:29:15+5:302021-11-02T16:29:15+5:30

Congress's victory in Himachal Pradesh will have a nationwide impact: Rajeev Shukla | हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का देशव्यापी असर होगा: राजीव शुक्ला

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का देशव्यापी असर होगा: राजीव शुक्ला

नयी दिल्ली, दो नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में पार्टी को मिली सफलता के लिए राज्य की जनता का धन्यवाद करते हुए मंगलवार को कहा कि इस नतीजे का देशव्यापी असर होगा।

उन्होंने यह दावा भी किया कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।

कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश में चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है। इनमें एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटें हैं । राज्य की जनता को धन्यवाद, जिसने भाजपा को अब हटाने का मन बना लिया है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को यह विजय मिली है और इसका असर देशव्यापी होगा।’’

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर (अवकाश प्राप्त) खुशाल ठाकुर को पराजित किया है।

इसके साथ ही, कांग्रेस ने राज्य की जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा सीटों पर भी जीत दर्ज की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress's victory in Himachal Pradesh will have a nationwide impact: Rajeev Shukla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे