अगले सप्ताह से नेताओं से फीडबैक लेना आरंभ करेगी कांग्रेस की राजस्थान मामले की समिति

By भाषा | Published: August 26, 2020 02:14 AM2020-08-26T02:14:53+5:302020-08-26T02:14:53+5:30

इस समिति में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के लिए महासचिव प्रभारी अजय माकन शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस समिति की आज पहली बैठक हुई और फैसला हुआ कि अगले सप्ताह से विभिन्न नेताओं एवं पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा और नाराज नेताओं का पक्ष भी सुना जाएगा।

Congress's Rajasthan case committee will start taking feedback from leaders from next week | अगले सप्ताह से नेताओं से फीडबैक लेना आरंभ करेगी कांग्रेस की राजस्थान मामले की समिति

अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद पार्टी नेता सचिन पायलट को पीसीसी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

Highlightsराजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक विधायकों की ओर से उठाए गए अगले सप्ताह से विभिन्न नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा।

नयी दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों के निदान के लिए बनी पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने मंगलवार को बैठक की और फैसला किया कि अगले सप्ताह से विभिन्न नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा।

इस समिति में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के लिए महासचिव प्रभारी अजय माकन शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस समिति की आज पहली बैठक हुई और फैसला हुआ कि अगले सप्ताह से विभिन्न नेताओं एवं पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा और नाराज नेताओं का पक्ष भी सुना जाएगा।

माकन आगामी रविवार को जयपुर पहुंचेंगे और पहले वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर में कहा कि माकन पार्टी के संभागीय और जिला स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि जमीनी स्तर पर जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने फीडबैक लेने के बाद पार्टी की नई राज्य इकाई की कार्यकारणी के गठन पर निर्णय किया जायेगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद पार्टी नेता सचिन पायलट को पीसीसी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। बाद में माकन को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया था। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी के रूप में उनकी यह पहली राजस्थान यात्रा होगी। 

Web Title: Congress's Rajasthan case committee will start taking feedback from leaders from next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे