कांग्रेस नव संकल्प शिविर: एक परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगा चुनावी टिकट, गांधी परिवार पर नहीं लागू होगा ये नियम

By मनाली रस्तोगी | Published: May 13, 2022 11:44 AM2022-05-13T11:44:15+5:302022-05-13T12:22:53+5:30

उदयपुर में 13-15 मई को हो रहे कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प शिविर में एक परिवार एक टिकट वाले नियम को शामिल किया गया है। ऐसे में आने वाले चुनाव में अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जायेगा। हालांकि, ये नियम गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा।

Congress's One-Family-One-Ticket Rule Makes A Comeback | कांग्रेस नव संकल्प शिविर: एक परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगा चुनावी टिकट, गांधी परिवार पर नहीं लागू होगा ये नियम

कांग्रेस नव संकल्प शिविर: एक परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगा चुनावी टिकट, गांधी परिवार पर नहीं लागू होगा ये नियम

Highlightsउदयपुर में 13-15 मई के बीच हो रहा कांग्रेस के चिंतन शिविर का आयोजन।एक परिवार एक टिकट वाले नियम को शामिल किया गया।हालांकि, ये नियम गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा।

उदयपुर: कई राज्यों में चुनावी पराजय के चलते 'अप्रत्याशित संकट' का सामना कर रही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत 400 से अधिक पदाधिकारी पार्टी में नई जान फूंकने के लिए शुक्रवार से उदयपुर में तीन दिनों तक मंथन करने पहुंचे हैं। उदयपुर में 13-15 मई को हो रहे इस चिंतन शिविर में एक परिवार एक टिकट वाले नियम को शामिल किया गया है। ऐसे में आने वाले चुनाव में अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जायेगा। हालांकि, ये नियम गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा। 

उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प चिन्तन शिविर के पहले दिन पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पार्टी नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के उन्हीं परिजनों को टिकट मिलेगा जो पांच साल या उससे ज्यादा समय से संगठन के कार्य में शामिल हों। जब उनसे पूछा गया कि क्या गांधी परिवार पर भी यह नियम लागू होगा तो माकन ने कहा कि वो सब पांच साल से ज्यादा समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। 

प्रियंका गांधी साल 2018 से आधिकारिक तौर पर पार्टी के लिए काम कर रही हैं। उससे पहले वो अपनी माँ सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में उनके प्रचार में सहयोग करती रही थीं। अतः माना जा रहा है कि 'एक परिवार एक टिकट' के नियम को लागू करते हुए भी कांग्रेस गांधी परिवार को इसकी सीमा से बाहर रखने जा रही है।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए गुरुवार को ट्रेन से रवाना हुए। राहुल गांधी के आलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कई अन्य नेता दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुए। 

वे शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेशन पर कई कुलियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी कुछ परेशानियां साझा कीं। मालूम हो, इस कांग्रेस नव संकल्प शिविर में राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवाओं से जुड़े विषयों पर छह अलग-अलग समूहों में 430 नेता चर्चा करेंगे, यानी हर समूह में करीब 70 नेता शामिल होंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress's One-Family-One-Ticket Rule Makes A Comeback

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे