राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा-सरकार का घमंड तोड़ेगी कांग्रेस की दिल्ली रैली

By भाषा | Published: December 3, 2019 06:14 PM2019-12-03T18:14:28+5:302019-12-03T18:14:28+5:30

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा कवर हटाने के लिए जो तर्क दिए गए वह बड़े लचीले भी है, हास्यास्पद भी हैं और तुनक मिजाजी की ध्वनि उसमें से निकलती है।'

Congress's Delhi rally will break the pride of the government: Gehlot | राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा-सरकार का घमंड तोड़ेगी कांग्रेस की दिल्ली रैली

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा-सरकार का घमंड तोड़ेगी कांग्रेस की दिल्ली रैली

Highlights गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की 14 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली रैली केंद्र की भाजपा नीत सरकार का घमंड तोड़ देगी। उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी के नेतृत्व में, उनके आह्वान पर सब राज्यों में जिलों में प्रदर्शन हुए हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की 14 दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली रैली केंद्र की भाजपा नीत सरकार का घमंड तोड़ देगी। कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आहूत की है जिसमें देश भर से उसके कार्यकर्ता भाग लेंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा,‘‘ मैं समझता हूं कि सरकार का जो उनका अहम और घमंड है वह तोड़ने के लिए यह रैली बहुत कारगर साबित होगी।’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी के नेतृत्व में, उनके आह्वान पर सब राज्यों में जिलों में प्रदर्शन हुए हैं। अब 14 तारीख को देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन होगा। देश भर से हजारों, लाखों कार्यकर्ता आएंगे और एक सबक सिखाएंगे, आह्वान करेंगे।’

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा कवर हटाने के लिए जो तर्क दिए गए वह बड़े लचीले भी है, हास्यास्पद भी हैं और तुनक मिजाजी की ध्वनि उसमें से निकलती है।' गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 17 दिसंबर को निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया जाएगा। 

Web Title: Congress's Delhi rally will break the pride of the government: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे