CWC Meeting: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई शुरू, मीडिया में आईं तस्वीरें

By रुस्तम राणा | Published: March 13, 2022 04:29 PM2022-03-13T16:29:44+5:302022-03-13T16:34:41+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी बैठक पार्टी मुख्यालय में आरंभ हुई। बैठक की तस्वीरें मीडिया में आई हैं।

Congress Working Committee meeting begins The meeting is being chaired by party's interim president Sonia Gandhi | CWC Meeting: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई शुरू, मीडिया में आईं तस्वीरें

CWC Meeting: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई शुरू, मीडिया में आईं तस्वीरें

Highlights5 राज्यों में आए चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर होगी चर्चाचुनावी हार को लेकर जी23 के नेता बैठक में उठा सकते हैं जवाबदेही की मांग

नई दिल्ली:कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक प्रारंभ हो चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। इस अहम बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। पांच राज्यों में आए चुनाव के नतीजों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज शाम 4 बजे से शुरू हुई है। बैठक की तस्वीरें मीडिया में आई हैं।

बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक से एक दिन पहले मीडिया के एक हिस्से में खबर आई थी कि गांधी परिवार पार्टी के पदों से इस्तीफे की पेशकश कर सकता है, हालांकि कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से इस खबर का खंडन किया और इसे ‘गलत एवं शरारतपूर्ण’ करार दिया था।

सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से प्रचार नहीं कर रही हैं, प्रियंका गांधी वाद्रा के अलावा राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं। 

साथ ही, भाई-बहन की जोड़ी पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में भी प्रमुख भूमिका निभाती है। इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गयी। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए। 

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कार्य समिति में शामिल 'जी 23' के नेता सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनावी हार का मुद्दा और पार्टी संगठन में जरूरी बदलाव और जवाबदेही सुनिश्चित करने की अपनी पुरानी मांग उठा सकते हैं। ‘जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा कांग्रेस कार्य समिति में शामिल हैं।

Web Title: Congress Working Committee meeting begins The meeting is being chaired by party's interim president Sonia Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे