उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी : चांदना

By भाषा | Published: October 13, 2021 09:30 PM2021-10-13T21:30:30+5:302021-10-13T21:30:30+5:30

Congress will win both the seats in the by-elections: Chandna | उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी : चांदना

उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी : चांदना

जयपुर, 13 अक्टूबर राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने राज्य में विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा है कि अगर भाजपा की एक भी सीट आ जाएगी तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

चांदना ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ राज्य के आज तक के इतिहास में सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में उतनी सफलता नहीं मिली जितनी कांग्रेस को मिली है। अब तक छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमें से पांच कांग्रेस ने जीती तो एक पर भाजपा विजयी रही।’’

उन्होंने आगे कहा,‘‘ दो और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन दोनों में से उनको (भाजपा) एक भी सीट आ जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। इन चुनावों के लिए वल्लभनगर से नौ और धरियावद में सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

वहीं भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने चांदना के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब परिणाम आएंगे तब मंत्री का अहंकार जरूर टूटेगा। शर्मा ने कहा कि जनता मंत्री का घमंड और जनविरोधी सरकार को निश्चित रूप से सबक सिखाएगी और विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा जनता के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will win both the seats in the by-elections: Chandna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे