यूपी में अदानी के मुद्दे पर मोदी योगी को घेरेगी कांग्रेस, दलित-मुस्लिम और ब्राह्मण मतदाताओं के बीच जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता

By राजेंद्र कुमार | Published: March 30, 2023 05:57 PM2023-03-30T17:57:42+5:302023-03-30T17:57:42+5:30

कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में अपने पैर जमाने के लिए अदानी प्रकरण को अपना राजनीतिक हथियार बनाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी की लोकसभा से बर्खास्तगी को मुद्दा बनाते हुए मोदी-योगी को घेरेगी।

Congress will surround Modi Yogi on the issue of Adani in UP, party workers will go among Dalit-Muslim and Brahmin voters | यूपी में अदानी के मुद्दे पर मोदी योगी को घेरेगी कांग्रेस, दलित-मुस्लिम और ब्राह्मण मतदाताओं के बीच जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता

यूपी में अदानी के मुद्दे पर मोदी योगी को घेरेगी कांग्रेस, दलित-मुस्लिम और ब्राह्मण मतदाताओं के बीच जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता

Highlightsयूपी में अपने पैर जमाने के लिए अडानी प्रकरण को राजनीतिक हथियार बनाएगी कांग्रेसराहुल गांधी की लोकसभा से बर्खास्तगी को मुद्दा बनाते हुए मोदी-योगी को घेरेगीइसके लिए पार्टी के सीनियर नेताओं ने रणनीति तैयारी कर ली है

लखनऊ: अपने देश और प्रदेश में एक समय था जब भ्रष्टाचार एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा हुआ करता था, लेकिन अब यह सिर्फ एक और राजनीतिक हथियार है और कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में अपने पैर जमाने के लिए अदानी प्रकरण को अपना राजनीतिक हथियार बनाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी की लोकसभा से बर्खास्तगी को मुद्दा बनाते हुए मोदी-योगी को घेरेगी। इसके लिए पार्टी के सीनियर नेताओं ने रणनीति तैयारी कर ली है। पार्टी की इस रणनीति को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चर्चा भी की। भूपेश बघेल के अनुसार, अदानी का मुद्दा आम लोगों से जुड़ा हुआ है, क्योंकि एलआईसी और एसबीआई में उनका पैसा लगा हुआ है। 

इसके बाद भी राहुल गांधी के बार-बार पूछने के बाद भी मोदी सरकार यह जांच नहीं करा रही है कि अदानी समूह को मिला 20 हजार करोड़ रुपया किसका है? यहीं नहीं सभी विपक्षी दल अदानी प्रकरण की जेपीसी गठित कर जांच कराने की मांग कर रहा हैं, लेकिन केंद्र सरकार विपक्ष की मांग पर कोई जवाब ही नहीं दे रही, जिसके चलते अब यूपी में दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को बताएँगे कि केंद्र की मोदी सरकार गौतम अदानी को बचा रहे हैं, और यह पता नहीं लगा रहे हैं कि अदानी को मिला बीस हजार करोड़ रुपया किसका है।

इसके साथ साथ उन मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा जिनसे यूपी की जनता परेशान है। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और पुरानी पेंशन के मुद्दे शामिल हैं। भूपेश बघेल का मानना है कि पार्टी की इस कवायद के जरिए यूपी में कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा और यूपी की राजनीति में कांग्रेस की जोरदार वापसी होगी। बीते तीन दशक से कांग्रेस यूपी की सत्ता से बाहर है। वह अपना पुराना आधार पाने की कोशिश में हैं। लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उसे सम्मानजनक सीटें भी नहीं मिल पा रही हैं। 

ऐसे में अब कांग्रेस नेताओं ने यूपी में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए राजनीति करने का फैसला किया है, जिसके तहत अदानी के प्रकरण को ज़ोरशोर से उठाते हुए मोदी-योगी सरकार को घेरा जाएगा और एलआईसी तथा एसबीआई का पैसा अदानी ग्रुप की कंपनी में लगाने को लेकर जनता के बीच में मोदी-योगी सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

इसके अलावा जनता को बताया जाएगा कि अदानी के मुद्दे को उठाने के कारण की राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की गई है और अब उन्हे मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है, ताकि राहुल गांधी अब अदानी के मुद्दे को ना उठाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज को साथ लेते हुए राष्ट्र हित के मुद्दे पर संघर्ष करने में विश्वास रखती है और यूपी में कांग्रेस को अब व्यापक समर्थन मिल रहा है।

Web Title: Congress will surround Modi Yogi on the issue of Adani in UP, party workers will go among Dalit-Muslim and Brahmin voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे