कर्नाटक में सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस धर्मांतरण रोधी कानून निरस्त कर देगी :सिद्धरमैया

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:57 IST2021-12-27T22:57:39+5:302021-12-27T22:57:39+5:30

Congress will repeal anti-conversion law soon after coming to power in Karnataka: Siddaramaiah | कर्नाटक में सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस धर्मांतरण रोधी कानून निरस्त कर देगी :सिद्धरमैया

कर्नाटक में सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस धर्मांतरण रोधी कानून निरस्त कर देगी :सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 27 दिसंबर कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर कांग्रेस प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी कानून को तुरंत निरस्त कर देगी।

उन्होंने ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संरक्षण विधेयक, 2021’ को संविधान विरोधी और क्रूर बताते हुए कहा कि कांग्रेस भी जबरन धर्मांतरण या प्रलोभन के जरिए धर्मांतरण कराये जाने के खिलाफ है।

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इसे सौ फीसदी निरस्त कर देंगे, हम सत्ता में आने के एक हफ्ते के अंदर ऐसा करेंगे। हम इसे प्रथम सत्र में ही निरस्त कर देंगे।’’

धर्मांतरण रोधी विधेयक को अभी विधान परिषद में पारित किया जाना बाकी है। इसे लागू करने के लिए एक अध्यादेश लाने की भारतीय जनता पार्टी की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अध्यादेश जारी करने का रास्ता आपात स्थिति में अपनाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा ने पिछले हफ्ते बेलगावी में राज्य विधानसभा में विपक्षी दलों के विरोध के बीच इसे पारित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will repeal anti-conversion law soon after coming to power in Karnataka: Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे