आज आपको दो दिख रहे हैं, भविष्य में और ओबीसी बनेंगे कांग्रेस से मुख्यमंत्री: राहुल गांधी

By भाषा | Published: March 27, 2019 05:53 PM2019-03-27T17:53:39+5:302019-03-27T18:00:08+5:30

Congress will increase representation of OBCs in congress Rahul Gandhi | आज आपको दो दिख रहे हैं, भविष्य में और ओबीसी बनेंगे कांग्रेस से मुख्यमंत्री: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि ओबीसी, किसानों और दलितों को कांग्रेस में पूरी जगह मिलेगी।

Highlightsराहुल गांधी ने कहा मैं ओबीसी वर्ग को एक गारंटी दे रहा हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी आपको पूरी जगह देने वाली है।राहुल ने कहा कि ओबीसी वर्ग मन की बात नहीं, काम की बात करता है।राहुल ने यह भी कहा कि युवाओं को अब व्यापार शुरू करने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अनुमति 3 साल बाद लें।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी से अशोक गहलोत, भूपेश बघेल के अलावा ओबीसी वर्ग से और भी मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। उन्होंने पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा, ‘‘मैं ओबीसी वर्ग को एक गारंटी दे रहा हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी आपको पूरी जगह देने वाली है। आज आपको दो ओबीसी मुख्यमंत्री दिखाई दे रहे हैं। आगे आपको और मुख्यमंत्री दिखाई देंगे, और मंत्री दिखाई देंगे, और सांसद एवं विधायक भी दिखेंगे। मैं नरेंद्र नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता हूं।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि ओबीसी, किसानों और दलितों को कांग्रेस में पूरी जगह मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी वर्ग देश को बड़े पैमाने पर रोजगार देता है। यह वर्ग मन की बात नहीं, काम की बात करता है। मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि युवाओं को अब व्यापार शुरू करने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। अनुमित लेने से मुक्ति होगी। आप काम शुरू करिए, अनुमति तीन साल बाद लेना। यह बात कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल होगी।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम ‘मेड बाई अनिल अंबानी’ नहीं, बल्कि ‘मेड इन इंडिया’ चाहते हैं।’’ इस मौके पर कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने कहा, ‘‘राहुल जी ओबीसी वर्ग लिए अच्छी नीयत रखते हैं। हमारी पार्टी ने हमेशा ओबीसी वर्ग को आगे बढ़ाया है। हम सभी को मिलकर राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाना है।’’ 

Web Title: Congress will increase representation of OBCs in congress Rahul Gandhi