महाराष्ट्र में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

By शीलेष शर्मा | Published: October 12, 2019 12:15 AM2019-10-12T00:15:24+5:302019-10-12T00:17:18+5:30

समन्वय समिति ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई के बीच बेहतर समन्वय की जरुरत है क्योंकि इसके अभाव में चुनाव का संचालन बाधित हो रहा है

Congress will contest elections on local issues in Maharashtra | महाराष्ट्र में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Highlightsमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर हरकत में आईमहाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को प्राथमिकता नहीं देगी

 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर हरकत में आई कांग्रेस ने अब हर रोज अपने पर्यवेक्षकों से जमीनी हकीकत लेकर चुनावी रणनीति बनाने का फैसला किया है. यह निर्णय आज पार्टी की चुनाव समन्वय समिति की बैठक में लिया गया.

पार्टी नेतृत्व का मानना था कि पर्यवेक्षकों की राय के आधार पर ही चुनाव की रणनीति तय की जाए और यह रणनीति हर रोज मिलने वाले फीडबैक के आधार पर बदली जानी चाहिए.समन्वय समिति ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई के बीच बेहतर समन्वय की जरुरत है क्योंकि इसके अभाव में चुनाव का संचालन बाधित हो रहा है.  

महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को प्राथमिकता नहीं देगी और उसका पूरा चुनाव प्रचार अभियान स्थानीय मुद्दों पर आधारित होगा.पार्टी नेतृत्व ने समन्वय समिति के इस फैसले से राज्य इकाई तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बैठे पार्टी पर्यवेक्षकों को भेज दिया है. ताकि चुनाव प्रचार अभियान में कोई चूक ना होने पाए.

Web Title: Congress will contest elections on local issues in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे