"कांग्रेस सियासी फायदे के लिए करना चाहती है जाति जनगणना का इस्तेमाल", हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 15, 2023 05:51 PM2023-10-15T17:51:30+5:302023-10-15T17:56:11+5:30

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सियासी फायदे के लिए जाति जनगणना को मुद्दा बना रही है।

"Congress wants to use caste census for political gains", said former Himachal CM Jairam Thakur | "कांग्रेस सियासी फायदे के लिए करना चाहती है जाति जनगणना का इस्तेमाल", हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा

"कांग्रेस सियासी फायदे के लिए करना चाहती है जाति जनगणना का इस्तेमाल", हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेराकांग्रेस जाति जनगणना पर जानबूझ कर राजनीतिक खींचतान कर रही हैकांग्रेस ऐसा ही मुद्दा ढूंढ रही ताकि वो इससे राजनीतिक लाभ ले सके

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कांग्रेस पार्टी पर बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सियासी फायदे के लिए जाति जनगणना को मुद्दा बना रही है। पूर्व सीएम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना पर जानबूझ कर राजनीतिक खींचतान कर रही है, ताकि वो इसके बदले में वोट की सियासत को साध सके।

भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि देश में जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आएंगे, जाति जनगणना की मांग तेज होगी क्योंकि कांग्रेस ऐसा ही मुद्दा ढूंढ रही ताकि वो इससे राजनीतिक लाभ ले सके औऱ समाज में बड़ा विभाजन पैदा कर सके।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "जब चुनाव करीब आते हैं तो कांग्रेस ऐसे मुद्दे ढूंढने की कोशिश करती है, जिससे उन्हें राजनीतिक लाभ मिले। यह एक समान एजेंडा है और कुछ नहीं। मेरा मानना ​​है कि जिस तरह से वे इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं, वे केवल राजनीतिक नजरिये से इसके बारे में सोच रहे हैं।"

ठाकुर ने आगे कहा, " कांग्रेस इस पूरे मामले में सिर्फ अपना फायदा देख रही है। इससे समाज में बहुत बड़ा विभाजन होगा और यह पूरे समाज के साथ-साथ देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा।''

इससे पहले बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जाति जनगणना भी समाज को बांटने का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया की उक्ति 'दाम बांधो, जाति तोड़ो' की समकालीन समय में जरूरत है।

राज्यपाल शुक्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि राम मनोहर लोहिया जी एक समाजवादी विचारक थे। जिन्होंने बांध बांधो (कीमतें तय करो), जाति तोड़ो (जाति तोड़ो) के आधार पर लोकतंत्र का पालन किया था।"

उन्होंने कहा, "समाज को विभाजित करके लोकतंत्र को कभी भी मजबूत नहीं किया जा सकता है। मेरा मानना ​​​​है कि समग्र रूप से समाज एकता और सामाजिक सद्भाव से प्रगति कर सकता है। राम मनोहर लोहिया की कहावत 'दाम बांधो (कीमतें तय करो), जाति तोड़ो (जाति तोड़ो)' की समकालीन समय में जरूरत है।"

राज्यपाल ने कहा कि भारत की प्रगति और अमृत काल के सपने को साकार करने के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी है।

उन्होंने कहा, "आज भारत की जीडीपी बढ़ रही है। आज भारतीय लोकतंत्र के इस अमृत काल में पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और भारत में रहने वाले कुछ लोग भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसलिए मेरा मानना ​​है कि भारत को एकजुट होना चाहिए।"

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा, "हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि प्राचीन भारतीय समाज में सभी लोग सद्भाव और एकता के साथ रहते थे। मुझे लगता है कि कई बार हिंदुत्व को तोड़ने की बात हुई है और जाति जनगणना एक ऐसा ही प्रयास है।"

Web Title: "Congress wants to use caste census for political gains", said former Himachal CM Jairam Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे