कांग्रेस ने आदिवासी लड़की के यौन शोषण के आरोपी ओएम जॉर्ज के डीसीसी (DCC) सदस्य की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। केरल पुलिस ने कांग्रेस की जिला कमेटी सदस्य (वायनाड़) ओएम जॉर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। केरल पुलिस के मुताबिक ओएम जॉर्ज पर एक आदिवासी लड़की के यौन शोषण करने का आरोप है।
केरल पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लड़की को जांच तक सरकारी शेल्टर होम में भेज दिया है। घटना के बाद से ओएम जॉर्ज फरार हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता से आत्महत्या करने की कोशिश की है। घरवालों के दबाव में डालकर पूछने पर पीड़िता ने सारी बातों का खुलासा किया है।