कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा नेता सोमैया के खिलाफ मानहानि की शिकायत दी
By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:42 IST2021-11-03T19:42:12+5:302021-11-03T19:42:12+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा नेता सोमैया के खिलाफ मानहानि की शिकायत दी
नागपुर, तीन नवंबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने बुधवार को ''झूठे आरोप'' लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया के खिलाफ नागपुर पुलिस आयुक्त के पास मानहानि की शिकायत की।
लोंधे ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेता एक न्यूज चैनल पर बहस में शामिल हुए थे और इसी दौरान सोमैया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कुछ आरोप लगाए।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।