कांग्रेस में सोनिया गांधी ने किया एक और बदलाव, वासनिक को हटाकर अग्रवाल को मध्य प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 07:45 PM2022-09-08T19:45:36+5:302022-09-08T19:46:47+5:30

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने जय प्रकाश अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है।

congress Sonia Gandhi another change replace Mukul Wasnik appointed JP Agarwal in-charge Madhya Pradesh | कांग्रेस में सोनिया गांधी ने किया एक और बदलाव, वासनिक को हटाकर अग्रवाल को मध्य प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया

सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक की जगह जय प्रकाश अग्रवाल को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का प्रभारी नियुक्त किया है।

Highlightsमुकुल वासनिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के रूप में बने रहेंगे।संगठन से जुड़े अन्य मामलों को देखेंगे। मुकुल वासनिक का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक की जगह जय प्रकाश अग्रवाल को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का प्रभारी नियुक्त किया है। वासनिक ने सोनिया से इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था।

 

हालांकि, वासनिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के रूप में बने रहेंगे, लेकिन वह संगठन से जुड़े अन्य मामलों को देखेंगे। कांग्रेस की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी महासचिव के रूप में वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त करने का मुकुल वासनिक का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

ताकि वह संगठन से जुड़े अन्य मामलों को देख सकें।” बयान में कहा गया है, “कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष ने जय प्रकाश अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है।” पार्टी ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव के रूप में वासनिक द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करती है। 

Web Title: congress Sonia Gandhi another change replace Mukul Wasnik appointed JP Agarwal in-charge Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे