एयरपोर्ट्स से CISF के 3000 पद खत्म करने पर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- सरकार हवाईअड्डों की सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

By मनाली रस्तोगी | Published: September 5, 2022 02:23 PM2022-09-05T14:23:12+5:302022-09-05T14:24:05+5:30

सरकार ने भारतीय हवाईअड्डों पर सुरक्षा ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 3,000 से अधिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पदों को खत्म कर दिया है। ऐसे में अब सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा।

Congress slams Centre's decision to abolish 3000 CISF posts | एयरपोर्ट्स से CISF के 3000 पद खत्म करने पर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- सरकार हवाईअड्डों की सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

एयरपोर्ट्स से CISF के 3000 पद खत्म करने पर केंद्र पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- सरकार हवाईअड्डों की सुरक्षा से कर रही खिलवाड़

Highlightsएयरपोर्ट्स से CISF के 3000 पद खत्म करने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधाकांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय हवाईअड्डों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही हैनागर विमानन मंत्रालय और गृह मंत्रालय की तरफ से संयुक्त रूप से तैयार 2018-19 कार्य योजना को अब देश भर के 50 असैन्य हवाईअड्डों पर लागू किया जा रहा है

नई दिल्ली: भारतीय हवाईअड्डों पर सुरक्षा ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्र सरकार की ओर से 3,000 से अधिक सीआईएसएफ पदों को खत्म कर दिया है। ऐसे में अब निजी सुरक्षा गार्ड उनकी जगह हवाईअड्डों पर गैर-संवेदनशील ड्यूटी करेंगे। केंद्र के इस फैसले को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय हवाईअड्डों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, "मोदी सरकार ने हवाईअड्डों पर सुरक्षा से भारी खिलवाड़ करते हुए 3 हजार से ज्यादा सीआईएसएफ पदों को खत्म कर दिया है। उनकी जगह निजी सुरक्षा गार्ड को तैनात करने का फैसला लिया गया है। सुरक्षा पर होने वाले खर्च में कटौती के नाम पर होने वाली हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।"

नागर विमानन मंत्रालय और गृह मंत्रालय की तरफ से संयुक्त रूप से तैयार 2018-19 कार्य योजना को अब देश भर के 50 असैन्य हवाईअड्डों पर लागू किया जा रहा है। इसका क्रियान्वयन नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और सीआईएसएफ मिलकर करेंगे। विमानन सुरक्षा के नियामक संगठन बीसीएएस की योजना के मुताबिक, सीआईएसएफ के कुल 3,049 विमानन सुरक्षा पदों को खत्म कर दिया गया है और उनकी जगह पर 1,924 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे और सामान के स्कैनर जैसी स्मार्ट निगरानी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress slams Centre's decision to abolish 3000 CISF posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे