महाराष्ट्र में विधायकों को 50 करोड़ रुपये तक की हो रही है पेशकश, जयपुर भेजने की बात गलत, आराम करने गए होंगे: कांग्रेस

By भाषा | Published: November 8, 2019 02:17 PM2019-11-08T14:17:43+5:302019-11-08T14:17:43+5:30

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि कांग्रेस के विधायकों को 25 से 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर लुभाने की कोशिश की जा रही है।

congress says 25 to 50 crore are being offered to MLAs in Maharashtra, report of sending them to Jaipur is not true | महाराष्ट्र में विधायकों को 50 करोड़ रुपये तक की हो रही है पेशकश, जयपुर भेजने की बात गलत, आराम करने गए होंगे: कांग्रेस

'कांग्रेस के विधायकों को 25 से 50 करोड़ रुपये का ऑफर' (फाइल फोटो)

Highlightsविजय वडेट्टीवार के अनुसार 25 से 50 करोड़ रुपये की हो रही है पेशकशकांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजे जाने संबंधी खबरों का वडेट्टीवार ने किया खंडन

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में पार्टी बदलने के लिए विधायकों को '25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये' तक देने की पेशकश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधायकों को भी इस तरह के प्रस्तावों के साथ फोन पर संपर्क किया गया है। निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि शिवसेना ने दावा किया है कि उनके एक विधायक को पार्टी बदलने के लिए 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हमारे विधायकों से भी संपर्क किया जा रहा है। विधायकों को 25 से 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर लुभाने की कोशिश की जा रही है।' वडेट्टीवार ने कहा, 'हमने अपने विधायकों को ऐसी कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कहा है ताकि जनता उनके बारे में जान सके।' 

कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजे जाने का खंडन

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाया। भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह दूसरी पार्टी के विधायकों को लुभाने के प्रयास कर रही है। वडेट्टीवार ने कांग्रेस विधायकों को जयपुर स्थानांतरित किए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'कुछ विधायक चुनाव में कड़ी मेहनत के बाद आराम करने गए होंगे।' 

वडेट्टीवार ने शुक्रवार को विधायकों की बैठक से पहले अपने आवास पर संवाददाताओं से बात की। विधानसभा चुनावों में 105 सीट जीत कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। भाजपा की सहयोगी शिवसेना 56 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रही। दोनों पार्टियों ने अब तक एक साथ या अलग से सरकार बनाने का दावा नहीं किया है। ‘महायुति’ के तौर पर चुनाव लड़ने वाले दोनों दल 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर जोर दे रहे हैं।

एनसीपी और कांग्रेस ने 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटें जीतीं। बहुमत के लिए आंकड़ा 145 सीटों का है।

Web Title: congress says 25 to 50 crore are being offered to MLAs in Maharashtra, report of sending them to Jaipur is not true

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे