राहुल गांधी का तंज, मोदी जी 'सरकारी कंपनी बेचो' चला रहे हैं मुहिम, LIC को बेचना शर्मनाक'

By पल्लवी कुमारी | Published: September 8, 2020 01:23 PM2020-09-08T13:23:22+5:302020-09-08T13:23:22+5:30

राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से आये दिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था, कोरोना लॉकडाउन और भारती-चीन सीमा विवाद को लेकर निशाना साध रहे हैं।

Congress rahul gandhi attacks on PM Narendra Modi Over LIC stake sale | राहुल गांधी का तंज, मोदी जी 'सरकारी कंपनी बेचो' चला रहे हैं मुहिम, LIC को बेचना शर्मनाक'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सरकारी कंपनी बेचो' मुहिम चला रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी', 'सरकारी कंपनी बेचो' का अभियान चला रहे हैं। खुद के द्वारा बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक रखकर एलआईसी (LIC) को  बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।' 

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक अखबार का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें इसी एलआईसी (LIC) वाली खबर का जिक्र है। जिसका शीर्षक है- ''एलआईसी में 25 प्रतिशथ हिस्सेदारी बेचकर खजाना भरेगी केंद्र सरकार''

इससे पहले किए अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा, आज देश मोदी सरकार-निर्मित कई आपदाएं झेल रहा है जिनमें से एक है अनावश्यक निजीकरण। युवा नौकरी चाहते हैं पर मोदी सरकार PSUs का निजीकरण करके रोज़गार व जमा पूंजी नष्ट कर रही है। फायदा किसका? बस चंद ''मित्रों'' का विकास, जो हैं मोदी जी के खास।

राहुल गांधी कोरोना लॉकडाउन के वक्त से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर ट्वीट कर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी, लटकी हुई सरकारी परीक्षाओं, निजीकरण, कोरोना वायरस,अर्थव्यवस्था सहित कई मुद्दों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। 

Web Title: Congress rahul gandhi attacks on PM Narendra Modi Over LIC stake sale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे