Sonia Gandhi COVID Positive: सोनिया गांधी हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2022 02:14 PM2022-06-02T14:14:34+5:302022-06-02T14:36:33+5:30

इस पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘"कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।"

congress president Sonia Gandhi infected with corona virus party president to appear before ED June 8 National Herald case | Sonia Gandhi COVID Positive: सोनिया गांधी हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष

Sonia Gandhi COVID Positive: सोनिया गांधी हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष

Highlightsकांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।इस बात की जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। उन्होंने कहा है कि वो 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी।

Sonia Gandhi COVID Positive: कांग्रेस ने गुरूवार को कहा कि उसकी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरूवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 

रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा 

मामले में बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला।’’ 

सोनिया गांधी ठीक हैं और सेहत में हो रहा है सुधार- सुरजेवाला

इस पर आगे बोलते हुए सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘‘चिकित्सीय परामर्श के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को पृथकवास में कर लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंता जताई है, ऐसे में हम यह कहना चाहते हैं कि वह ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट करते हैं।’’ 

8 जून को होंगी ईडी के सामने पेश- कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष 8 जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी, जैसा कि हमने पहले सूचित किया था। कांग्रेस पार्टी भविष्य के घटनाक्रमों के बारे में सूचना देती रहेगी।’’ आपको बता दें कि ईडी ने समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी किया है। 

आज होंगे राहुल गांधी ईडी के सामने पेश

गौरतलब है कि सोनिया गांधी (75) को ईडी ने 8 जून को मध्य दिल्ली के अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा है, वहीं राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा गया है। कांग्रेस ने प्रतिशोध की कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि देश को गुमराह करने के लिए यह ‘कायरतापूर्ण साजिश’ रची गई है। इस पर सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व इससे डरने और झुकने वाले नहीं हैं। 

Web Title: congress president Sonia Gandhi infected with corona virus party president to appear before ED June 8 National Herald case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे