राफेल डील को लेकर राहुल गांधी का दिखा आक्रामक अंदाज, कहा-मैं PM मोदी के साथ बहस को तैयार

By स्वाति सिंह | Published: January 2, 2019 07:00 PM2019-01-02T19:00:43+5:302019-01-02T19:12:25+5:30

संसद में अरुण जेटली ने सवाल किया था कि 1600 करोड़ का आंकड़ा कांग्रेस के पास कैसे? इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा 'जेटली जी ने खुद ही अपने भाषण में हमें इस बात की जानकारी दी है। 

Congress President Rahul Gandhi addresses the media in Delhi over Rafale deal | राफेल डील को लेकर राहुल गांधी का दिखा आक्रामक अंदाज, कहा-मैं PM मोदी के साथ बहस को तैयार

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी का दिखा आक्रामक अंदाज, कहा-मैं PM मोदी के साथ बहस को तैयार

लोकसभा में राफेल डील पर लंबी बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  राहुल गांधी ने सबसे पहले सभी को नववर्ष की बधाई। राहुल ने यहां ऑडियो टेप का जिक्र करते हुआ कहा कि इससे पूरा घोटाला साफ है। उन्होंने कहा 'गोवा के एक मंत्री को इसमें साफ़ तौर से सुना जा सकता है। इस टेप में वह कह रहे हैं कि राफेल डील से जुड़ी जुड़ी फाइल गोवा सीएम के पास हैं। 

संसद में अरुण जेटली ने सवाल किया था कि 1600 करोड़ का आंकड़ा कांग्रेस के पास कैसे? इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा 'जेटली जी ने खुद ही अपने भाषण में हमें इस बात की जानकारी दी है। 


प्रेस कांग्रेंस में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा पीएम मोदी कह रहे थे कि मुझपर किसी व्यक्तिगत रूप से आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने कहा, 'यह सवाल पूरी दुनिया आपसे ही पूछे रही है। ' 

उन्होंने ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि विमान का सौदा नरेंद्र मोदी जी ने बदला है और उन्होंने देश का पैसा चुराया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे की प्रक्रिया बदली है और एयरफोर्स ने इसका विरोध किया था। 

Web Title: Congress President Rahul Gandhi addresses the media in Delhi over Rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे