कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा, भाजपा-अजित पवार सरकार पर बताया ‘तमाचा’

By भाषा | Published: November 26, 2019 12:47 PM2019-11-26T12:47:53+5:302019-11-26T12:47:53+5:30

Congress praises Supreme Court verdict, says 'slap' on BJP-Ajit Pawar government | कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा, भाजपा-अजित पवार सरकार पर बताया ‘तमाचा’

विपक्षी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र को “कलंकित” किया

Highlightsकांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा कीसुरजेवाला ने कहा कि यह “भाजपा-अजित पवार की अवैध” सरकार पर एक “तमाचा” है

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के मंगलवार के आदेश को ‘‘लोकतंत्र की जीत” बताते हुए इसकी प्रशंसा की और कहा कि यह “भाजपा-अजित पवार की अवैध” सरकार पर एक “तमाचा” है।

विपक्षी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र को “कलंकित” किया जबकि उच्चतम न्यायालय ने संविधान दिवस के मौके पर आदेश देकर राष्ट्र को भेंट दी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “उच्चतम न्यायालय का फैसला भाजपा-अजित पवार की नाजायज सरकार पर तमाचा है, जिसने ‘जनादेश’ को बंधक बना लिया था।

फर्जीवाड़े की नींव पर बनी सरकार को संविधान दिवस के मौके पर शिकस्त मिली।” शीर्ष अदालत के आदेश के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराए जाने के अदालत के फैसले पर संतुष्टि प्रकट की और कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा गठबंधन को सदन में बहुमत हासिल है।

Web Title: Congress praises Supreme Court verdict, says 'slap' on BJP-Ajit Pawar government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे