कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर फैसला लेने के लिए 8-9 अगस्त को हो सकती है पार्टी कार्यसमिति की बैठक
By शीलेष शर्मा | Updated: August 2, 2019 19:50 IST2019-08-02T19:50:27+5:302019-08-02T19:50:27+5:30
कांग्रेस पार्टी के अधिकांश बड़े नेता फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में हैं क्योंकि उनको भरोसा है कि समय आने पर राहुल या प्रियंका इस जिम्मेदारी को संभालने को आगे आएंगे।

File Photo
राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के नये अध्यक्ष के नाम पर विचार करने के लिये पार्टी आगामी 8 -9 अगस्त को पार्टी की सर्वोच्च इकाई कार्यसमिति की बैठक बुलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में जहाँ नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी। वहीं यह भी तय किया जायेगा कि पार्टी में अध्यक्ष चुना जाए अथवा कार्यकारी अध्यक्ष बना कर काम चलाया जाए।
सूत्रों की मानें तो पार्टी के अधिकांश बड़े नेता फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में हैं क्योंकि उनको भरोसा है कि समय आने पर राहुल या प्रियंका इस जिम्मेदारी को संभालने को आगे आएंगे।
हालांकि, राहुल के इंकार के बाद प्रियंका ने भी साफ़ कर दिया है कि वह अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हैं बाबजूद इसके कैप्टन अमरिंदर सिंह और शशि थरूर जैसे नेता अभी भी प्रियंका को अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर अड़े हैं, इन नेताओं का मानना है वर्तमान समय में गाँधी परिवार के बाहर का व्यक्ति पार्टी को एकजुट नहीं रख पाएगा।
कार्य समित के सदस्यों ने इन तथ्यों का संज्ञान लिया है और इन सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। इस महत्त्व पूर्ण मुद्दे के अलावा ताज़ा राजनैतिक घटनाक्रम को भी एजेंडे में शामिल किया जा रहा है जिससे आगे की रणनीति और राज्यों के चुनावों पर चर्चा की जा सके। रणदीप सुरजेवाला के अनुसार बैठक में सोनिया गाँधी ,राहुल और प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेंगी।