कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के बयान ने बढ़ाई राहुल गांधी की मुश्किल, बीजेपी की बल्ले-बल्ले

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 22, 2018 08:30 AM2018-05-22T08:30:16+5:302018-05-22T08:30:16+5:30

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देते ही लग रहा था कि कर्नाटक में मचा राजनीतिक घमासान थम गया है लेकिन लगता है कि अभी राजनीतिक उठापटक का ये खेल खत्म नहीं हुआ है। सबकुछ शांत सा हो रहा था लेकिन कर्नाटक के येल्लापुर से कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर के एक बयान से लगता है कि अभी ये राजनीतिक घमासान कुछ दिन और चलेगा।

Congress MLA Shivram says audio tape released by his party to frame BJP is ‘fake’ | कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के बयान ने बढ़ाई राहुल गांधी की मुश्किल, बीजेपी की बल्ले-बल्ले

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के बयान ने बढ़ाई राहुल गांधी की मुश्किल, बीजेपी की बल्ले-बल्ले

बेंगलोर, 22 मई। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देते ही लग रहा था कि कर्नाटक में मचा राजनीतिक घमासान थम गया है लेकिन लगता है कि अभी राजनीतिक उठापटक का ये खेल खत्म नहीं हुआ है। सबकुछ शांत सा हो रहा था लेकिन कर्नाटक के येल्लापुर से कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर के एक बयान से लगता है कि अभी ये राजनीतिक घमासान कुछ दिन और चलेगा। कांग्रेस विधायक शिवराम ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए 'हॉर्स ट्रेडिंग' के ऑडियो टेप को फर्जी बता दिया। 

इस मामले में शिवराम ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा जारी किया गया बीजेपी नेता और उनकी पत्नी का ऑडियो क्लिप फर्जी है। उनकी पत्नी को बीजेपी से कभी कॉल नहीं आया था। कांग्रेस ने जो ऑडियो जारी किया था, वह फर्जी था। शिवराम हेब्बर ने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'जब मैं विधानसभा में था तो मुझे पता चला कि न्यूज चैनलों में मेरी पत्नी और बीजेपी नेताओं के बीच बातचीत के ऑडियो क्लिप की चर्चा है। मेरी पत्नी की न तो आवाज है और न ही उसने कोई कॉल रिसीव किया।'

शिवराम ने आगे लिखा, 'जिसने भी राजनीतिक कारणों से इस प्रकार के ऑडियो क्लिप को जारी किया, मैं उसका विरोध करता हूं। यह एक फर्जी ऑडियो टेप था। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने दोबारा मुझे सेवा करने का मौका दिया। आपकी सेवा जारी रहेगी।'

हेब्बर के इस बयान पर कांग्रेस विधायक बी सी पाटिल ने कहा, 'उन्होंने (बीजेपी) ने मुझे मंत्री पद और सब कुछ देने का ऑफर दिया था। यह सच्चाई है। मैं हेब्बर के बारे में नहीं जानता। मैं अपने बारे में बात कर सकता हूं। येदियुरप्पा, श्रीरामुलु और मुरलीधर राव ने मुझसे बात की थी।'

बता दें कि राज्यपाल के येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिए जाने के बाद कांग्रेस ने एक-एक कर सिलसिलेवार तरीके से चार ऑडियो क्लीप जारी की थी, और कहा था कि अभी तीन ऑडियो क्लिप और जारी होगी। इस ऑडियो के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया था। 

सुप्रीम कोर्ट से येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए एक दिन का वक्त मिला था लेकिन येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

Web Title: Congress MLA Shivram says audio tape released by his party to frame BJP is ‘fake’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे