बिहार: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का दावा, नीतीश ही होंगे महागठबंधन के सीएम

By शिवेंद्र राय | Published: August 9, 2022 11:45 AM2022-08-09T11:45:55+5:302022-08-09T11:47:53+5:30

बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन टूटने के कगार पर है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं। जदयू के विधायक और सांसद सीएम नीतीश के आवास पर बैठक कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे।

Congress MLA Shakeel Ahmed said Nitish Kumar will be the Chief Minister of Mahagathbandhan | बिहार: कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का दावा, नीतीश ही होंगे महागठबंधन के सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार की पार्टी नेताओं के साथ बैठक जारीकांग्रेस विधायक का दावा, नीतीश होंगे महागठबंधन के सीएमराजद नेता भी कर रहे हैं लालू यादव के घर बैठक

पटना: बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं। उधर राजद के नेता भी पटना में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे हैं। लालू प्रसाद यादव के आवास पर वामपंथी दलों के विधायक भी  बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा से गठबंधन तोड़कर  राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना सकते हैं।

 

बिहार में भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन में अनबन की खबरें पिछले कई दिनों से चल रही हैं लेकिन जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं बता सकता है। 

नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भाजपा से रिश्ता तोड़ एक बार फिर महागठबंधन में जाने के फैसले से संबंधित है। एक अणे मार्ग में स्थित मुख्यमंत्री आवास में चल रही बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। बिहार की राजनीति के लिहाज से इसे काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि इससे पहले सोमवार को जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा था कि ये बैठक आरसीपी सिंह के पार्टी से बाहर होने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। ललन सिंह ने कहा था कि इस बैठक में विधायकों और सांसदों की राय जानने का प्रयास किया जाएगा।

जदयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई थी लोकिन ऐसी कोशिश करने वाले लोग सफल नहीं हुए। हालांकि कौशलेंद्र कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया

Web Title: Congress MLA Shakeel Ahmed said Nitish Kumar will be the Chief Minister of Mahagathbandhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे