अगर मांग पूरी नहीं हुई तो मुंह में घास लेकर धरना दूंगी, कांग्रेस विधायक ने अशोक गहलोत को दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: March 16, 2023 12:55 PM2023-03-16T12:55:45+5:302023-03-16T13:02:23+5:30

कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्‍होंने हमेशा अपनी पार्टी को प्राथमिकता दी है। वह उस इस्तीफे वाली महफिल का भी हिस्सा नहीं थीं। मंत्री धारीवाल पर आगे अपनी भड़ास निकालते हुए दिव्या ने कहा कि गुर्जर समाज आपको दिल की गहराइयों से चाहता है और आप मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहते हैं।

Congress MLA Divya Madrena warned Ashok Gehlot to protest with grass in her mouth if demand is not met | अगर मांग पूरी नहीं हुई तो मुंह में घास लेकर धरना दूंगी, कांग्रेस विधायक ने अशोक गहलोत को दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

अगर मांग पूरी नहीं हुई तो मुंह में घास लेकर धरना दूंगी, कांग्रेस विधायक ने अशोक गहलोत को दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

Highlightsदिव्या मदेरणा ओसियां की सड़कों के काम रोके जाने को लेकर मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा।कांग्रेस विधायक ने मंत्री शांति धारीवाल पर आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना के कारण ऐसा किया गया।

जयपुरः कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने विधानसभा क्षेत्र ओसियां की सड़कों के प्रस्ताव के निरस्त किए जाने को लेकर मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी दे डाली कि अगर उनके विधानसभा की सड़कों के प्रस्ताव को बहाल नहीं किया गया तो वह भी वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगी।

राजस्‍थान विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या ने आरोप लगाया कि मंत्री शांति धारीवाल ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र ओसिंया की 44 सड़कों को अचानक निरस्त करवा दिया। दिव्या ने कहा, यह इसलिए किया गया क्योंकि मैंने पिछले दो दिनों में मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहने और वीरांगना मंजू जाट पर महिला विरोधी टिप्पणी करने का विरोध किया था।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्‍होंने हमेशा अपनी पार्टी को प्राथमिकता दी है। वह उस इस्तीफे वाली महफिल का भी हिस्सा नहीं थीं। मंत्री धारीवाल पर आगे अपनी भड़ास निकालते हुए दिव्या ने कहा कि गुर्जर समाज आपको दिल की गहराइयों से चाहता है और आप मीणा समाज के कद्दावर नेता को आतंकी कहते हैं। वीरांगना मंजू जाट का आप चरित्र हनन करते हैं। ये तीनों समाज खेतिहर हैं और कांग्रेस के प्रमुख मतदाता हैं। गजब की सोशल इंजीनियरिंग कर रहे हैं आप।

कांग्रेस विधायक दिव्या ने मामले में अशोक गहलोत को हस्तक्षेप करने को कहा। चेतावनी देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा,  यदि उनके क्षेत्र की सड़कों को बहाल नहीं किया गया तो वह भी वीरांगना की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगी। इसके बाद यदि आपमें दम हो तो मुझे 3 बजे उठाकर दिखाइएगा। धारीवाल को लेकर कहा ये जो मिनिस्ट्री है इनके पास है, वह उधार की है। जिस कलम से यह दस्तखत करते हैं, उस पर इतना मत इतराइए। ऐसे दरिया तो खूब चढ़कर उतर जाते हैं।

Web Title: Congress MLA Divya Madrena warned Ashok Gehlot to protest with grass in her mouth if demand is not met

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे