VIDEO: कांग्रेस MLA आशा कुमारी और महिला कांस्टेबल में हाथापाई, दोनों ओर से चला थप्पड़

By रामदीप मिश्रा | Published: December 29, 2017 02:55 PM2017-12-29T14:55:56+5:302017-12-29T15:12:43+5:30

राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे। इस बीच विधायक आशा कुमारी और महिला पुलिस के बीच हाथापाई हो गई।

congress MLA Asha Kumari assaults woman constable and gets slapped back | VIDEO: कांग्रेस MLA आशा कुमारी और महिला कांस्टेबल में हाथापाई, दोनों ओर से चला थप्पड़

VIDEO: कांग्रेस MLA आशा कुमारी और महिला कांस्टेबल में हाथापाई, दोनों ओर से चला थप्पड़

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस की महिला विधायक और महिला पुलिस कांस्टेबल के बीच शुक्रवार को हाथापाई होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद शुक्रवार को राजधानी के पार्टी मुख्यालय पर राहुल गांधी पहुंचे थे। इस बीच विधायक आशा कुमारी भी पार्टी दफ्तर जा रही थीं, जिन्हें  महिला पुलिस कांस्टेबल ने अंदर जाने से रोक दिया।

पंजाब कांग्रेस प्रभारी और विधायक आशा कुमारी को रोकने के बाद दोनों के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते गुस्से से तमतमाई आशा कुमारी ने महिला पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कांस्टेबल ने भी आशा कुमारी को थप्पड़ मारा। घटना के दौरान सोलन से कांग्रेस विधायक धनी राम शांडिल भी मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया।



इस पूरे घटनाक्रम को समाचार एजेंसी एएनआई के जारी वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विधायक ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारा और इसके बाद महिला कांस्टेबल ने भी थप्पड़ जड़ दिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे। राहुल ने शिमला स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के विधायकों, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों और पार्टी के जिला अध्यक्षों से मुलाकात की।

बता दें कि हाल ही में हुए चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। बीजेपी ने प्रदेश की कुल 68 सीटों में से 44 पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को महज 21 सीटें मिलीं। हालांकि, कांग्रेस को बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल एवं प्रदेश अध्यक्ष को हराने में कामयाबी मिली। इससे पहले की विधानसभा में कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई थी। 

Web Title: congress MLA Asha Kumari assaults woman constable and gets slapped back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे