कांग्रेस नीत ‘महाजोत’ एक अपवित्र गठबंधन : सर्बानंद सोनोवाल

By भाषा | Updated: February 21, 2021 17:00 IST2021-02-21T17:00:11+5:302021-02-21T17:00:11+5:30

Congress-led 'Mahajot' an unholy alliance: Sarbananda Sonowal | कांग्रेस नीत ‘महाजोत’ एक अपवित्र गठबंधन : सर्बानंद सोनोवाल

कांग्रेस नीत ‘महाजोत’ एक अपवित्र गठबंधन : सर्बानंद सोनोवाल

गुवाहाटी, 21 फरवरी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि कांग्रेस नीत विपक्षी ‘महाजोत’ एक अपवित्र गठबंधन है और राज्य के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि इसका घटक दल एआईयूडीएफ बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पांच साल के शासन में असम में उग्रवाद का खात्मा हुआ है और शांति बहाल हुई है तथा लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मिला है।

सोनोवाल ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘कांग्रेस नीत तथाकथित ‘महाजोत’ एक अपवित्र गठबंधन है। यह कोई वैचारिक गठबंधन नहीं, बल्कि एक मौकापरस्त गठबंधन है। एआईयूडीएफ एक सांप्रदायिक पार्टी है जिसने हमेशा बांग्लादेश से आए अवैध आव्रजकों का समर्थन किया है। असम के सही सोच के लोग इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं।’’

असम में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एआईयूडीएफ, वाम दलों और एक क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन किया है।

एआईयूडीएफ धुबरी से सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली पार्टी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जो भी गठबंधन किया है, उसका भाजपा या इसके सहयोगियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लोग उन्हें खारिज कर देंगे।’’

सोनोवाल ने कहा कि हाल में गठित क्षेत्रीय दलों-असम जातीय परिषद और रैजोर दल का भाजपा नीत गठबंधन की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

भाजपा नीत गठबंधन में असम गण परिषद और कुछ जातीय समूह शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब भाजपा सक्षम और अच्छा शासन उपलब्ध करा रही है तो असम के लोग कुछ नए राजनीतिक दलों के साथ प्रयोग करने को तैयार नहीं हैं।’’

राज्य सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर सोनोवाल ने कहा कि राज्य में शांति की बहाली हुई है और उग्रवाद का खात्मा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में असम ने भीषण आतंकी हिंसा देखी। लेकिन पिछले पांच साल में, गोलीबारी या विस्फोट की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।’’

सोनोवाल ने कहा कि वह लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रहे हैं और उनके कार्यकाल में राज्य में हुईं भर्तियों में पारदर्शिता रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए सोनोवाल ने कहा कि यद्यपि 2020 पूरे देश के लिए चुनौती भरा था, लेकिन प्रधानमंत्री असम के प्रति हमेशा दयालु रहे हैं जिन्होंने असम को खुले दिल से वित्तीय सहायता और कई बड़ी अवसंरचना एवं औद्योगिक परियोजनाएं मुहैया कराई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress-led 'Mahajot' an unholy alliance: Sarbananda Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे