कांग्रेस नेताओं का राजस्थान में सरकारें बदलने की परिपाटी तोड़ने का संकल्प

By भाषा | Updated: November 21, 2021 21:40 IST2021-11-21T21:40:57+5:302021-11-21T21:40:57+5:30

Congress leaders resolve to break the tradition of changing governments in Rajasthan | कांग्रेस नेताओं का राजस्थान में सरकारें बदलने की परिपाटी तोड़ने का संकल्प

कांग्रेस नेताओं का राजस्थान में सरकारें बदलने की परिपाटी तोड़ने का संकल्प

जयपुर, 21 नवंबर अशोक गहलोत मंत्री परिषद का बहुप्रतीक्षित पुनर्गठन पूरा होने के साथ ही राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के नेताओं ने 2023 में एक बार फिर सत्ता में लौटने का संकल्प जताया है। इन नेताओं का कहना है कि राज्य में हर चुनाव में सरकार बदले की परिपाटी को बदलना होगा और कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, 'अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार बने जनता में ये जो भावना पैदा हुई इस बार, हम उस भावना और उन अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे, और अगली बार सरकार बनाने में कामयाब होंगे।'

यहां राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा,'अगले चुनाव की तैयारी आज से ही शुरू हो गई है।'

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है, 1998 के बाद से यही परिपाटी चली आ रही है कि एक बार कांग्रेस की सरकार तो अगली बार भाजपा की, यानी कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री नहीं बना।

अशोक गहलोत तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले वह दो कार्यकाल (1998-2003 व 2008-2013) में मुख्यमंत्री रहे। वहीं भाजपा की वसुंधरा राजे दो बार (2003-2008 व 2013-18) में मुख्यमंत्री रहीं।

राज्य में विधानसभा चुनाव में अब लगभग दो साल का समय बचा है।

मुख्यमंत्री ने कहा भी कि कांग्रेस का ध्येय अगले विधानसभा चुनाव में राज्य में फिर सरकार बनाना है और नए मंत्रियों को जिम्मेदारी भी इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट व चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कांग्रेस महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के विकास के लिए बहुत अच्छी टीम दी है। उन्होंने कहा, ' कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर सत्ता में आएगी।'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी यह विश्वास जताया। मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा,'कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप फैसला किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2023 में राज्य में फिर कांग्रेस सरकार बनाएगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मंत्री परिषद में इस फेरबदल के तहत क्षेत्रीय सामाजिक संतुलन मिलाकर नए स्वरूप में सरकार का ढांचा तैयार किया गया है उससे कांग्रेस को फायदा मिलेगा और राजस्थान से प्रेरणा लेकर अन्य राज्यों में इस तरह की तब्दीलियां करेंगे जिससे हम लोगों को फायदा मिलेगा।

पायलट ने कहा,'मुझे खुशी है कि हम लोगों ने जो मुद्दे उठाए थे उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रहा है। यह इसका पहला परिणाम है और मुझे लगता है कि आगे चलकर पार्टी और भी सकारात्मक कदम उठाएगी। सबका लक्ष्य यही है कि 2023 में हमारी सरकार फिर बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders resolve to break the tradition of changing governments in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे