कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के विकास की उपेक्षा की: चंद्रशेखर राव

By भाषा | Published: April 14, 2021 08:34 PM2021-04-14T20:34:17+5:302021-04-14T20:34:17+5:30

Congress leaders ignore the development of Telangana: Chandrasekhar Rao | कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के विकास की उपेक्षा की: चंद्रशेखर राव

कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के विकास की उपेक्षा की: चंद्रशेखर राव

हैदराबाद, 14 अप्रैल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कहा कि अविभाजित आंध्रप्रदेश पर शासन करने वाले कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के विकास की उपेक्षा की।

नागार्जुन सागर उपचुनाव में अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार नोमुला भगत के पक्ष में वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि टीआरएस सरकार उन मुद्दों को सही करने के मिशन में लगी है जिनकी कांग्रेस शासन के दौरान उपेक्षा की गयी।

वह यहां से करीब 140 किलोमीटर दूर हलिया में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ तेलंगाना कांग्रेस के 60 साल के शासन के दौरान उपेक्षा का शिकार रहा।.... अब हम चीजों को सही कर रहे हैं। हमने तेलंगाना में बिजली की स्थायी समस्या का हल किया। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ हमारी सरकार में बिजली की कटौती नहीं हुई।’’

दिसंबर में टीआरएस विधायक नोमुला नरसिम्हा के निधन के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव की जरूरत पैदा हुई।

उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders ignore the development of Telangana: Chandrasekhar Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे