राहुल गांधी ने कसा पीएम मोदी पर तंज, बोले-हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात सुना दो
By शीलेष शर्मा | Updated: June 27, 2021 22:13 IST2021-06-27T18:28:36+5:302021-06-27T22:13:18+5:30
प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री की मन की बात को लेकर व्यंग्य कसते हुए हमला बोला।

राहुल गांधी। (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री की मन की बात को लेकर व्यंग्य कसते हुए हमला बोला। राहुल ने ट्वीट किया 'बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो , फिर चाहे मन की बात भी सुना दो।'
दरअसल राहुल है ये ट्वीट उस समय आया जब प्रधानमंत्री मोदी अपने 'मन की बात' की 78वीं कड़ी में लोगों के साथ अपने विचार साझा कर रहे रहे थे। मन की बात में उन्होंने लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर पैदा हो रही आशंकाओं को दूर करने के भरपूर कोशिश की ताकि वैक्सीन को लेकर लोगों में केई भ्रम न रहे।
कांग्रेस चला रही अभियान
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समूचे देश में टीकाकरण को लेकर पहले से ही जागरूकता अभियान चला रही है। पार्टी पदाधिकारियों के साथ अपनी बैठक में सोनिया गांधी पहले ही हिदायत दे चुकी हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए हर नागरिक का टीकाकरण कराया जाए और कांग्रेस उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए।
किसानों को लेकर वीडियो जारी किया
मन की बात पर व्यंग्य करने के साथ राहुल ने आज एक वीडियो भी ज़ारी किया जिसमें किसानों के आंदोलन और उनकी परेशानियों का ज़िक्र किया गया है। वीडियो के साथ राहुल ने ट्वीट किया कि किसानों के आंदोलन को 200 दिन हो चुके हैं, वे अपने जीवन यापन को सुरक्षित रखने के लिए काले कानूनों को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। खेती पर खर्चे बढ़ रहे हैं और आमंदनी कम हो रही है। बावजूद इसके सरकार की नीतियां किसानों की चिंता को लेकर गंभीर नहीं है।
बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुँचा दो,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2021
फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!#VaccinateIndiapic.twitter.com/IIEgzyBK61