राहुल गांधी के आंख मारने के बचाव में उतरी नगमा, बोलीं- मैं किसी को आंख मारूं तो...

By भारती द्विवेदी | Published: July 31, 2018 08:56 AM2018-07-31T08:56:33+5:302018-07-31T08:56:33+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले में नगमा ने बिहार की सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा को कटघरे में खड़ा किया है।

congress leader nagma supoort rahul gandhi wink, says winking have many meanings | राहुल गांधी के आंख मारने के बचाव में उतरी नगमा, बोलीं- मैं किसी को आंख मारूं तो...

राहुल गांधी के आंख मारने के बचाव में उतरी नगमा, बोलीं- मैं किसी को आंख मारूं तो...

नई दिल्ली, 31 जुलाई: अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलना और फिर आंख मारने पर चर्चा लगातार जारी है। अब महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और अभिनेत्री नगमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नगमा से पत्रकारों ने ये पूछा कि राहुल ने किसी बात पर आंख मारी होगी? इस सवाल का जवाब देते हुए नगमा ने कहा है कि राहुल गांधी के आंख मारने के कई मतलब हो सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा राहुल के आंख मारने को सदन की गरिमा खिलाफ बताए जाने पर नगमा ने कहा, इसमें भला क्या गलत है। क्या उन्होंने (राहुल) ने किसी को गाली दी थी?' 

बॉलीवुड से राजनीति का सफर तय करने वाली अभिनेत्री नगमा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आंख तो कोई भी मार सकता है। अगर मैं अभी आंख मार दूं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैंने अभी आपसे जो बातें कही थीं, वे सब गलत थीं। 

अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े एक सवाल को जवाब देते हुए नगमा ने उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल खड़ा किया हैं। नगमा के मुताबिक, कंगना केवल सुर्खियों में रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही हैं। देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। नगमा कहती हैं-'कंगना की क्या राजनीतिक हैसियत है? वो खुद को फेमस करने के लिए कभी करण जौहर तो कभी रितिक रोशन के बारे में बुरा बोलती हैं। अब वो प्रधानमंत्री के बारे में अच्छा बोल रही हैं।' 

पत्रकारों से रूबरू होते हुए नगमा ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के गठजोड़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ छोड़ने के बाद भाजपा महाराष्ट्र में अकेली पड़ गई है। जिसकी वजह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मराठी लोगों के वोट हासिल करने के लिए लता मंगेशकर और माधुरी दीक्षित जैसी फिल्मी हस्तियों से मिलना पड़ रहा है। 

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले में पर बात करते हुए नगमा ने बिहार की सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा को कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि सीबीआई को इस मामले की गहन छानबीन करनी चाहिए। और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: congress leader nagma supoort rahul gandhi wink, says winking have many meanings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे