कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने गौतम अडानी पर किया तंज, कहा- इनका नैतिकता की बात करना ऐसा ही है....

By मनाली रस्तोगी | Published: February 2, 2023 10:14 AM2023-02-02T10:14:24+5:302023-02-02T10:15:32+5:30

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी पर तंज कसा।

Congress leader Jairam Ramesh takes veiled jibe at PM Modi Adani | कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने गौतम अडानी पर किया तंज, कहा- इनका नैतिकता की बात करना ऐसा ही है....

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने गौतम अडानी पर किया तंज, कहा- इनका नैतिकता की बात करना ऐसा ही है....

Highlightsकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी पर तंज कसा।अडानी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि इस फैसले का मौजूदा कामों और भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। 

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात कहना वैसे ही है जैसे उनके प्रधान मेंटर द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना। यह 'एंटायर पॉलिटिकल साइंस' है।" 

बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी। हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश की ये टिप्पणी अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ वापस लेने की घोषणा के बाद आई है।

अडानी ने गुरुवार को निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, "एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद कल उसे वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन कल बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड को लगता है कि एफपीओ को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।" उन्होंने कहा कि इस फैसले का मौजूदा कामों और भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं होगा। 

अडानी ने कहा कि हम परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। कंपनी की बुनियाद मजबूत है। हमारा बही-खाता सही और परिसम्पत्तियां मजबूत हैं। हमारा 'एबिटा' का स्तर और नकदी प्रवाह काफी मजबूत रहा है और ऋण चुकाने का हमारा रिकॉर्ड बेदाग है। हम लंबी अवधि के मूल्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे और विकास कार्य आंतरिक संसाधनों द्वारा किए जाएंगे।

'एबिटा' से तात्पर्य 'अर्निंग्स बिफोर इंट्रेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन' है। अडानी ने कहा कि बाजार के स्थिर होने के बाद हम पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान 'ईएसजी' (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) पर अधिक रहेगा और हमारा हर व्यापार जिम्मेदाराना तरीके से बढ़ता रहेगा। हमारे कामकाजी तरीकों को सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय साझेदारों ने स्वीकृत किया है, जो हमारी वैश्विक संस्थाओं से जुड़े हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress leader Jairam Ramesh takes veiled jibe at PM Modi Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे