कांग्रेस को रायबरेली में बड़ा झटका- बीजेपी में शामिल होंगे दो बड़े नेता!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 19, 2018 08:17 AM2018-04-19T08:17:41+5:302018-04-19T08:35:42+5:30

कांग्रेस को यूपी में एक झटका लगा है। खबर के मुताबिक सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता

congress leader dinesh pratap and brother awadesh singh in raebareli are set to join the bjp | कांग्रेस को रायबरेली में बड़ा झटका- बीजेपी में शामिल होंगे दो बड़े नेता!

कांग्रेस को रायबरेली में बड़ा झटका- बीजेपी में शामिल होंगे दो बड़े नेता!

रायबरेली, 19 अप्रैल: कांग्रेस को यूपी में एक झटका लगा है। खबर के मुताबिक सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता  और दो बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई अवधेश सिंह बीजेपी शामिल हो सकते हैं। 

कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आंबेडकर की विरासत को बर्बाद कर रही है सरकार

अगर ये दोनों बीजेपी का दामन थामते हैं तो कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका होगा। क्योंकि इनकी पार्टी छोड़ने की बात उस समय सामने आई है जब लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है। बीजेपी में जाने वाले इन दोनों नेताओं के सबसे छोटे भाई राकेश सिंह हैं, जो रायबरेली जिले के हरचांदपुर से कांग्रेस विधायक हैं। दिनेश के मुताबिक, राकेश बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। वहीं, विधायक ने साफ किया है कि अब वह कांग्रेस के हिस्सा नहीं हैं।

कर्नाटक चुनाव ऑपिनियन पोल: बीजेपी टक्कर में लेकिन कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, जेडीएस निभाएगी अहम रोल

इन नेताओं का कहना है कि अपनी सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस आलाकमान उनकी अनदेखी कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार और बुधवार को रायबरेली में थे। दोनों नेता यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। शनिवार को रायबरेली के जीआईसी मैदान पर बीजेपी की जनसभा होगी। जिसमें इनके शामिल होने का ऐलान हो सकता है।

  इन भाइयों का कांग्रेस से बाहर जाना पार्टी के लिए चिंताजनक है। ऐसा इसलिए क्योंकि न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी अब कांग्रेस सफाए की ओर है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस का यूपी में अब कोई जिला पंचायत चेयरमैन नहीं होगा। 

Web Title: congress leader dinesh pratap and brother awadesh singh in raebareli are set to join the bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे