कांग्रेस नेता चांडी ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात

By भाषा | Updated: June 25, 2021 14:36 IST2021-06-25T14:36:47+5:302021-06-25T14:36:47+5:30

Congress leader Chandy meets Rahul Gandhi in Delhi | कांग्रेस नेता चांडी ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात

कांग्रेस नेता चांडी ने दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात

तिरुवनंतपुरम, 25 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी ने नयी दिल्ली में शुक्रवार को पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और केरल में पार्टी में जिस तरीके से हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन किया गया, उस पर नाखुशी जतायी।

केरल में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद आलाकमान के वी. डी. सतीशन और के. सुधाकरण को राज्य में क्रमश: विपक्ष का नेता और केपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद चांडी दिल्ली आए हैं। इससे पहले गांधी ने विपक्ष के पूर्व नेता रमेश चेन्नीथला को भी दिल्ली बुलाया था।

चांडी ने उन खबरों के बीच राहुल गांधी के साथ मुलाकात की है जिसमें कहा गया कि चांडी और चेन्नीथला अपने-अपने धड़ों के हितों को नजरअंदाज करके लिए गए फैसलों से नाराज हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड के सांसद से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में चांडी ने कहा कि केरल में पार्टी में हाल के पुनर्गठन के बाद उन्हें ‘‘नेतृत्व को अपनी भावनाओं’’ से अवगत कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ा और कहा कि फैसलों के संबंध में कोई मतभेद नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर कोई आलाकमान के फैसलों को स्वीकार करने के लिए तैयार है और हर कोई ऐसा करने के लिए बाध्य है लेकिन जिस तरीके से ये फैसले लिए गए उसे लेकर कुछ नाखुशी है।’’ उन्होंने कहा कि वह गांधी के साथ हुई बातचीत से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Chandy meets Rahul Gandhi in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे