कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का गोवा में निधन, कैंसर बीमारी से थे पीड़ित

By अनुराग आनंद | Published: February 18, 2021 08:03 AM2021-02-18T08:03:49+5:302021-02-18T08:09:05+5:30

कैप्‍टन शर्मा के बेटे समीर ने मीडिया को बताया कि उनके पिता सतीश शर्मा का गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया।

Congress leader Captain Satish Sharma died in Goa, suffering from cancer disease | कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का गोवा में निधन, कैंसर बीमारी से थे पीड़ित

कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsसतीश शर्मा के निधन पर रणदीप सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, अलका लांबा समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।कैप्टन सतीश शर्मा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा।

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। शर्मा के बेटे समीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उनका गोवा में रात आठ बजकर 16 मिनट पर निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है।’’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निकट सहयोगी रहे शर्मा नरसिम्हा राव सरकार में 1993 से 1996 तक केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे।

सतीश शर्मा राजनीति में आने से पहले एक पेशेवर वाणिज्यिक पायलट थे

आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे शर्मा एक पेशेवर वाणिज्यिक पायलट थे। रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके शर्मा तीन बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। वह तीन बार राज्यसभा सदस्य भी बने और उन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

1991 में अमेठी से सतीश शर्मा लोकसभा सदस्य चुने गए थे

वह पहली बार जून 1986 में राज्यसभा सदस्य बने और बाद में राजीव गांधी के निधन के बाद 1991 में अमेठी से लोकसभा सदस्य चुने गए। इसके बाद वह जुलाई 2004 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रहे। शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा एवं एक बेटी है।

रणजीप सुरजेवाला ने सतीश शर्मा के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीप सुरजेवाला ने शर्मा के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन से बेहद दु:खी हूं। कैप्टन शर्मा समर्पण और वफादारी की प्रतिमूर्ति थे। मैं उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Congress leader Captain Satish Sharma died in Goa, suffering from cancer disease

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे