नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद कर्नाटक विधानसभा में उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए कथित पाकिस्तान समर्थक नारों पर गहरी नाराजगी जताई है। जोशी ने आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी सीधे तौर पर पाकिस्तान का खुला "समर्थन" कर रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बीते मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा, ''आज कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा चुनाव में नासिर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा में कांग्रेस के पाकिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं।"
इसके साथ जोशी ने राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह विधानसभा में हुए नारेबाजी की घटना के बारे में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने जोशी ने कहा, "इसकी निंदा करने के बजाय नासिर हुसैन गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई गलत खबर फैला रहा है, जो और भी अधिक खतरनाक बात है। कांग्रेस अब सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और मैं राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से पूछता हूं कि वो इस पर क्या कहेंगे।''
प्रह्लाद जोशी ने कहा, "नासिर हुसैन मल्लिकार्जुन खड़गे के 'शीशा' हैं। कांग्रेस इस मामले में स्पष्टीकरण दें और इसकी निंदा करे। मैंने कर्नाटक के गृहमंत्री से इस पर गंभीरता से ध्यान देने और घटना पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।"
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र के मंदिर के गर्भगृह के भीतर कांग्रेस समर्थकों द्वारा खुलेआम "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाना बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के मंदिर, विधानसभा के गर्भगृह के भीतर खुले तौर पर "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे लगाना कांग्रेस समर्थकों के लिए बेहद निंदनीय है। कोई केवल कल्पना कर सकता है कि वे राष्ट्र के हितों के खिलाफ किस प्रकार के जहरीले तत्वों को आश्रय दे रहे हैं।"