कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ जनसम्‍मेलन किए

By भाषा | Updated: February 10, 2021 17:42 IST2021-02-10T17:42:58+5:302021-02-10T17:42:58+5:30

Congress held public meetings against agricultural laws | कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ जनसम्‍मेलन किए

कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ जनसम्‍मेलन किए

जयपुर, 10 फरवरी केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को सभी प्रखंडों में जन सम्‍मेलन आयोजित किए। पार्टी ने इसकी जानकारी दी।

पार्टी प्रवक्‍ता ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम के अनुसार राज्‍य के सभी प्रखंडों में किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जन सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय जन सम्मेलनों में किसान आन्दोलन के दौरान अपनी जान गंवा चुके किसानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई तथा आन्दोलन में भाग ले रहे किसानों एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया गया।

इन सम्मेलनों में कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों ने केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के किसान विरोधी प्रावधानों तथा उससे होने वाली हानि से आमजन को अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress held public meetings against agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे