प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया प्रिविलेज मोशन का नोटिस, राज्यसभा में 'नेहरू सरनेम' वाली टिप्पणी पर घेरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 17, 2023 03:07 PM2023-03-17T15:07:04+5:302023-03-17T15:22:48+5:30

कांग्रेस ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रावधान (प्रिविलेज मोशन) के तहत नोटिस दिया है। 

Congress gives notice of privilege motion against Prime Minister Narendra Modi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने दिया प्रिविलेज मोशन का नोटिस, राज्यसभा में 'नेहरू सरनेम' वाली टिप्पणी पर घेरा

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार प्रावधान (प्रिविलेज मोशन) का नोटिससदन में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को बनाया मुद्दा कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी को दिये प्रिविलेज मोशन से पहले भाजपा राहुल गांधी को दे चुकी है नोटिस

दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा द्वारा संसद में राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान पर हो रहे शोर-शराबे और सदन स्थगन के मुद्दे में नया रूख अख्तियार करते हुए संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रावधान (प्रिविलेज मोशन) के तहत नोटिस दिया है। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को संसद में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "अपमानजनक टिप्पणी" करने के आरोप में विशेषाधिकार प्रावधानों के तहत एक्शन की मांग करते हुए नोटिस दिया है।

वेणुगोपाल का नोटिस पार्टी के अन्य नेता शक्ति सिंह गोहिल द्वारा राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री और नेता सदन पीयूष गोयल के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लंदन में 'लोकतंत्र खतरे में' वाली टिप्पणी को  उठाने पर नोटिस दिये जाने के बाद आया है। 

शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ नोटिस देते हुए कहा कि जब राहुल गांधी राज्यसभा के सदस्य ही नहीं हैं तो फिर किस आधार पर राज्यसभा में उनके किसी बात के संबंध में आरोप लगा रहे हैं। 

वहीं लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेषाधिकार प्रावधानों के तहत दिये गये नोटिस में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि बीते 9 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नेहरू' उपनाम का उपयोग नहीं करने के लिए गांधी पर जिस तरह से टिप्पणी की, वह बेहद शर्मनाक है। 

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा "भद्दे मजाक" के तौर पर नेहरू परिवार के सदस्यों खासकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर न केवल अपमानजनक बल्कि मानहानि" की टिप्पणी का कांग्रेस विरोध करती है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हम विशेषाधिकार प्रावधानों के तहत नोटिस लाये हैं।

उन्होंने कहा "राज्यसभा में प्रधानमंत्री का गांधी परिवार को यह सुझाव देना की वो नेहरू का प्रयोग उपनाम के तौर पर क्यों नहीं करते हैं , बेहद हास्यास्पद है। शादय प्रधानमंत्री को भारतीय संस्कृति की समझ नहीं है कि बेटी पिता का नहीं बल्कि पति का सरनेम अपनाती है। लेकिन बावजूद भारतीय संस्कृति के उन्होंने जानबूझकर गांधी परिवार का उपहास किया है।"

मालूम हो कि भाजपा भी अडानी विवाद में राहुल गांधी द्वारा सदन में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया जाने को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे चुकी है, जिस पर एक्शन भी हो रहा है। वहीं साथ में भाजपा सदन में राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिये बयान के मामले में भी लगातार माफी मांगने की मांग कर रही है। इस कारण सदन में लगातार गतिरोध बना हुआ है और सदन को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। 

Web Title: Congress gives notice of privilege motion against Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे