Farmers Protest: कांग्रेस ने किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला किया, 'किसान आंदोलन' के बीच राहुल गांधी का वादा

By रुस्तम राणा | Published: February 13, 2024 04:47 PM2024-02-13T16:47:38+5:302024-02-13T16:55:26+5:30

राहुल गांधी ने एक्स पर किसानों को संबोधित करते हुए लिखा, "किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है...."

Congress decided to give legal guarantee of MSP to farmers, Rahul Gandhi's promise amid 'farmer movement' | Farmers Protest: कांग्रेस ने किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला किया, 'किसान आंदोलन' के बीच राहुल गांधी का वादा

Farmers Protest: कांग्रेस ने किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला किया, 'किसान आंदोलन' के बीच राहुल गांधी का वादा

Highlightsराहुल गांधी ने एक्स पर किसानों को संबोधित करते हुए लिखा, किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन हैकांग्रेस नेता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है'किसान आंदोलन' के बीच कांग्रेस नेता ने किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की बात कही है

नई दिल्ली: 'किसान आंदोलन' के बीच कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने का फैसला किया है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर इसकी घोषणा की। कांग्रेस नेता के मुताबिक देश के हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन आयोग के अनुसार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी देने का फैसला किया। उन्होंने इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है। 

राहुल गांधी ने एक्स पर किसानों को संबोधित करते हुए लिखा, "किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।"

गौरतलब है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए लगभग 200 किसान यूनियनों द्वारा आयोजित 'दिल्ली चलो मार्च' के बीच कांग्रेस नेता की गारंटी आई है।

बता दें कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का हिस्सा एक कार्यक्रम में बोलते हुए इसी तरह की गारंटी दी। खड़गे ने कहा था, "अगर कांग्रेस केंद्र में (लोकसभा चुनाव के बाद) सत्ता में आती है, तो वह किसानों के हित में एमएसपी की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करेगी। यह हमारी पहली गारंटी है।"

Web Title: Congress decided to give legal guarantee of MSP to farmers, Rahul Gandhi's promise amid 'farmer movement'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे