पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का गुबार अभी तक उड़ रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के नाम भी तय नहीं हुए हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी का बीजेपी सरकार पर आक्रामक हमले जारी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी को ट्रोल करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से एक वेबसाइट का लिंक शेयर किया।
इस वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद एक स्क्रीन दिखाई देती है जो एक तरीके से सोशल मीडिया प्लेबुक है। एक बचपन के प्लेकार्ड जैसा ही है जिसमें आपकी स्क्रीन पर 24 कार्ड दिखाई देते हैं। सभी में लिखा है 'Corrupt Modi'.
इन 24 कार्ड में आपको उन कार्ड का मैच खोजना है जिसमें एक ही तरह का 'स्कैम' लिखा हुआ है। जब आप सभी 12 जोड़ी कार्ड का मैच खोज लेंगे तो आपको विनर घोषित कर दिया जाएगा। आपको बधाई दी जाएगी कि आप मोदी सरकार के सभी 'स्कैम' से अवगत हैं। इस परिणाम को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
इस गेम को डेवलप करने वाले कौन लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा पीएम मोदी को ट्रोल करने का ये नया तरीका एक अलग संदेश दे रहा है।