कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन देने को कहा

By भाषा | Updated: December 17, 2021 01:45 IST2021-12-17T01:45:01+5:302021-12-17T01:45:01+5:30

Congress asks candidates seeking tickets for Punjab Assembly elections to apply | कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन देने को कहा

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन देने को कहा

चंडीगढ़, 16 दिसंबर कांग्रेस ने पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट पाने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन करने को कहा है। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए योग्यता महत्वपूर्ण मानदंड होगी।

सिद्धू की अध्यक्षता में यहां कांग्रेस की पंजाब चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगिंदर पाल ढींगरा ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन स्वीकार करने का फैसला किया है और 20 दिसंबर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि होगी।

ढींगरा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक बैठक करेगी और टिकट के इच्छुक दावेदार इसके सदस्यों से मिल सकते हैं।

ढींगरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सिद्धू ने टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन पत्र के साथ कोई शुल्क नहीं लेने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व में 10,000 रुपये प्रति आवेदन पत्र स्वीकार कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress asks candidates seeking tickets for Punjab Assembly elections to apply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे