लाइव न्यूज़ :

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने वेणुगोपाल और दिग्विजय समेत 12 उम्मीदवारों की घोषणा की

By भाषा | Updated: March 13, 2020 07:17 IST

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम, झारखंड से शहजादा अनवर, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कोर्नेलियस खेइम तथा राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को टिकट दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 12 उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह और राजीव सातव के नाम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम, झारखंड से शहजादा अनवर, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कोर्नेलियस खेइम तथा राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 12 उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह और राजीव सातव के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम, झारखंड से शहजादा अनवर, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कोर्नेलियस खेइम तथा राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें तीन नाम शामिल हैं। गुजरात से शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी तथा हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने अपने संगठन महासचिव वेणुगोपाल को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है तो स्थानीय नेता डांगी को दूसरा उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्य प्रदेश से वरिष्ठ नेता दिग्विजय को टिकट दिया गया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर मंडरा रहे संकट के बीच पार्टी ने बरैया के रूप में दूसरा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। कांग्रेस ने हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा को इस बार टिकट न देकर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बनाया।

सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फीडबैक के आधार के बाद राज्यसभा उम्मीदवार का निर्णय हुआ। पूर्व सांसद और कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव को उनके गृह राज्य महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है। छत्तीसगढ़ से घोषित उम्मीदवारों में वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी का नाम शामिल है।

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के बेटे को प्रत्याशी बनाया

राज्यसभा चुनाव में भाजपा द्वारा हरियाणा में दो प्रत्याशियों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने राज्य के पार्टी विधायकों के मांग पर गौर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। हरियाणा में राज्यसभा सीटों के तीनों उम्मीदवार, भाजपा के दुष्यंत गौतम और राम चंदर जांगर तथा कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिन में की, जबकि कांग्रेस ने 42 वर्षीय दीपेंद्र हुड्डा के नाम का ऐलान देर शाम किया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा का राज्यसभा कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।

राज्यसभा सीट के लिए शैलजा और दीपेंद्र के बीच उम्मीदवारी की दौड़ थी। लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दीपेंद्र की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। रोहतक के विधायक बीबी बत्रा ने दावा किया कि अधिकतर कांग्रेस विधायक दीपेंद्र को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में है। हरियाणा के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं जिनमें अधिकतर हुड्डा के विश्वस्त हैं।

टॅग्स :कांग्रेसराज्यसभा चुनावराज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत