अजय मिश्रा टेनी को हटाने को लेकर कांग्रेस और सपा का हापुड़ में प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:06 IST2021-12-16T22:06:06+5:302021-12-16T22:06:06+5:30

Congress and SP protest in Hapur for the removal of Ajay Mishra Teni | अजय मिश्रा टेनी को हटाने को लेकर कांग्रेस और सपा का हापुड़ में प्रदर्शन

अजय मिश्रा टेनी को हटाने को लेकर कांग्रेस और सपा का हापुड़ में प्रदर्शन

हापुड़, 16 दिसंबर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और प्रदर्शन किया । इस दौरान सपा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक मांग पत्र भी स्थानीय अधिकारी को सौंपा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली तथा तहसील चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया।

इसमें कहा गया है कि सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।

दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिषद स्थित गांधी पार्क में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने सत्ता की हनक में आंदोलन कर रहे किसानों पर जीप चढ़ा दी थी जिसमें कई किसान शहीद हो गए थे, तब से कांग्रेस पार्टी इस मामले में किसानों की आवाज उठा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress and SP protest in Hapur for the removal of Ajay Mishra Teni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे