मेघालय उपचुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किए

By भाषा | Updated: October 4, 2021 22:18 IST2021-10-04T22:18:16+5:302021-10-04T22:18:16+5:30

Congress and BJP declared candidates for Meghalaya by-election | मेघालय उपचुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किए

मेघालय उपचुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किए

शिलांग, चार अक्टूबर सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन की घटक भाजपा राज्य में 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारेगी। वहीं कांग्रेस तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने राजबाला सीट से किंग्सटन मारक को टिकट दिया है जो पार्टी की वेस्ट गारो हिल्स इकाई के उपाध्यक्ष हैं। राज्य चुनाव समिति की बैठक में उनके नाम का चयन किया गया जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी चुबा आओ ने शिरकत की थी।

कांग्रेस ने तीनों सीटों राजाबाला, मावरिंगकेंग और मावफलांग पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मावरिंगकेंग से हाईलैंडर खरमाल्की, मावफलांग से (पूर्व विधायक) केनेडी सी खिरीम और राजाबाला से हाशिना यास्मीन मंडल की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है।

मावरिंगकेंग और राजाबाला सीटों का पहले कांग्रेस का कब्जा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress and BJP declared candidates for Meghalaya by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे