'कांग्रेस ने भी ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया, अब भाजपा कर रही है', - अखिलेश यादव

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 17, 2023 04:39 PM2023-03-17T16:39:07+5:302023-03-17T16:47:44+5:30

ईडी व सीबीबाई जैसी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ज्यादा से ज्यादा दलों के नेताओं को साथ लाना चाहते हैं। इस क्रम में अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिल सकते हैं।

Congress also used ED-CBI when they were in power Now BJP SP chief Akhilesh Yadav | 'कांग्रेस ने भी ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया, अब भाजपा कर रही है', - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव का भाजपा को हराने का आह्वानकोलकाता में होगी सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकविपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं अखिलेश

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानना है कि इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भाजपा को उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत दोनों जगह हराया जाए।

अखिलेश यादव इस समय समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कोलकाता में हैं। शनिवार 18 मार्च व रविवार 19 मार्च को  कोलकाता में ये बैठक होनी है। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा, "सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि बीजेपी को कैसे हराया जाए। कांग्रेस ने भी उनका (ईडी-सीबीआई) इस्तेमाल किया जब वे सत्ता में थे। अब बीजेपी उनका इस्तेमाल कर रही है। जो भी उनकी (भाजपा) पार्टी में शामिल होता है, उस पर ईडी-सीबीआई का कोई छापा नहीं पड़ता। हम चाहते हैं कि बीजेपी को यूपी और दक्षिण भारत दोनों जगहों से हराया जाए।"

बता दें कि कोलकाता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 11 साल के अंतराल के बाद हो रही है।  ईडी व सीबीबाई जैसी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ज्यादा से ज्यादा दलों के नेताओं को साथ लाना चाहते हैं। इस क्रम में अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिल सकते हैं। गुरुवार, 16 मार्च को अखिलेश यादव ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला से भी इसी सिलसिले में मुलाकात की थी।

बता दें कि सिर्फ अखिलेश यादव ही नहीं बल्कि तमाम विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर ईडी व सीबीबाई जैसी एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं। जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू यादव के परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा हो या दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही जांच, विपक्षी दलों का आरोप है भाजपा जांच एजेंसियों का प्रयोग विपक्ष की आवाज दबाने और विरोधियों को किनारे लगाने के लिए कर रही है।
 

Web Title: Congress also used ED-CBI when they were in power Now BJP SP chief Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे