कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई

By भाषा | Published: June 4, 2021 10:28 PM2021-06-04T22:28:33+5:302021-06-04T22:28:33+5:30

Congress again raised the demand for free vaccination | कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई

कांग्रेस ने मुफ्त टीकाकरण की मांग फिर उठाई

नयी दिल्ली, चार जून कांग्रेस ने टीकों की कथित कमी और अलग -अलग दाम को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी रुकावट करार देते हुए शुक्रवार को एक बार फिर कहा कि देश में सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगना चाहिए।

मुख्य विपक्षी दल की कई प्रदेश इकाइयों ने राज्यपालों को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर मुफ्त टीकाकरण की मांग उठाई है।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ती दिख रही है और लोग फिर से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और खड़े होने की कोशिश कर रहे है। इसमें मुख्य रुकावट टीके की अपर्याप्त आपूर्ति और अलग- अलग दाम हैं।’’

उसने दावा किया, ‘‘राज्यों को आज अविश्वसनीय केंद्र सरकार के रहमो-करम पर छोड़ दिया गया है क्योंकि विदेशी टीका निर्माता कंपनियां राज्यों को टीके देने से इनकार कर रही हैं और घरेलू कंपनियों के पास मांग को पूरा करने लायक पर्याप्त उत्पादन नहीं है। राज्य प्रधानमंत्री से जीएसटी के बकाये की राशि देने की गुहार लगा रहे हैं ताकि 18-44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए टीके खरीद सकें।’’

कांग्रेस ने कहा कि उसके प्रदेश अध्यक्षों एवं विधायक दल नेताओं ने विभिन्न राज्यों में राज्यपालों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि देशभर में लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाए।

पार्टी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटियों ने भी जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress again raised the demand for free vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे